रविवार, 18 नवंबर 2012

मेहराब

ऐ 'मेहर' तेरे मेहराब (1) से हम यूँ महरूम रहे...
कदम बढते रहे और हम बे-निशां युहीं चलते रहे... !!!



मेहराब = a wall-sign in the mosque that point towards Kabba in Mecca.

बुधवार, 1 अगस्त 2012

अभी और जीना है ....!


वक़्त कुछ देर और ठेहेर जाता अगर, 
तू धुंधला ही सही, मगर नज़र आता अगर,
वफ़ा की राह पर कुछ कदम और चल पाते शायद,
रोक लिया होता, जब जाने का ज़िक्र किया था तुमने, अगर....

कितना कुछ रह गया था कहने और सुनने को अभी,
आँखों ने कहाँ भर के बातें करी थी अभी,
कुछ जज्बातों के ताले खोलने रह गए थे अभी,
ठेहेर जाते की हम और जीना चाहते थे अभी...

छोड़ रहें हैं तुम्हे और खुद को अब किस्मत के हवाले,
बन जाएँ शायद, या गुमनान फिरें मारे मारे,
दुआ है रब से कुछ ताल-मेल कर दे वो ऐसा,
हर मुश्किल तुम्हारी, हमसे गुज़र कर जाये हमेशा ...


सोमवार, 5 मार्च 2012

हौसला...

रख हौसला के वो मंज़र भी आएगा…
प्यासे के पास चल के कभी तो दरिया आएगा...
थक कर ना बैठ ऐ मंजिल के मुसाफिर...
मंजिल भी मिलेगी और मिलने का मज़ा भी आएगा...

मुश्किलें

कभी मुश्किलों से मंजिल मिला करती थी...

अब मुश्किलें ही  मंजिल-ए-'मेहर'...

मेरी जिंदगी...

जिंदगी आ तुझे बाँहों में भर लूँ,
आ तुझे मै थोडा सा जी लूँ...

कुछ कहेंगे बेवफा है तू,
पर सूरत-ए-हाल मे फंसा एक जाल है तू...

कभी ख़्वाबों का समंदर,
कभी रेत में बनता सराब (१) है तू...

मेरी जिंदगी, मेरी हमनफस है तू,
मेरा एहसास, मेरी 'मेहर' है तू...

 सराब (१) = Mirage